बाड़मेर. पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के बाड़मेर जिले की चार पंचायत समितियों में बुधवार को द्वितीय चरण के तहत पंच-सरपंच के लिए मतदान होगा। चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के लिए 121 ग्राम पंचायत में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
बाड़मेर में द्वितीय चरण में 04 पंचायत समितियों की 121 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे। यहां 334 मतदान केन्द्र स्थापित किए है। 121 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 343 प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव के दौरान 334 मतदान बूथ पर 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा का घेरा संभालेंगे।
इवीएम सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक मतदान बूथ पर दो कांस्टेबल की तैनाती होगी। द्वितीय चरण की 121 ग्राम पंचायत में से 21 को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। जहां 1-4 का पुलिस जाब्ता अतिरिक्त तैनात रहेगा। इनके अलावा आरएसी के जवान हथियारबंद तैनात होंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1-4 का जाब्ता तैनात रहेगा। साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 30 का रिजर्व जाब्ता भी मौजूद रहेगा। वहीं जिला मुख्यालय पर 160 का पुलिस बल रिजर्व में रहेगा।
40 मोबाइल टीम रहेगी तैनात
मतदान के दौरान पुलिस की 40 मोबाइल टीमें क्षेत्र में रहेगी। मोबाइल पार्टी प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाकर रखेगी। टीम में पुलिस के 100 जवान रहेंगे। इसके साथ वायरलैस सैट से पल-पल की जानकारी अपडेट होगी।
द्वितीय चरण एक नजर
पंचायत समिति – ग्राम पंचायत – वार्ड – बूथ
सिणधरी – 30 – 196 – 88
पायला कलां – 17 – 99 – 45
गडरारोड़ – 37 – 223 – 100
बाड़मेर ग्रामीण – 37 – 275 – 101
कुल – 121 – 793 – 334
द्वितीय चरण उम्मीदवार एक नजर
पंचायत समिति : ग्राम पंचायत – सरपंच – वार्ड पंच
सिणधरी – 30 – 94 – 308
पायला कलां – 17 – 47 – 160
गडरारोड़ – 37 – 97 – 265
बाड़मेर ग्रामीण – 37 – 105 – 419
कुल – 121 – 343 – 1152
Source: Barmer News