Posted on

बालोतरा. शहर के निकट मेगा हाइवे पर मंगलवार तड़के दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो जने घायल हो गए, जिनका राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

पचपदरा थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के करीब 4 बजे बालोतरा के निकट मूंगड़ा सर्कल के पास अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इससे मोटरसाइकिल सवार अजीत कुमार (23) पुत्र विशनाराम भील निवासी शिव चौराहा बालोतरा की मौके पर मौत हो गई, वहीं इसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार राजूराम भील निवासी बालोतरा घायल हो गया। सूचना पर पचपदरा थाने से हैड कांस्टेबल धन्नाराम, कांस्टेबल चेनाराम मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया व शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चाचा ओमप्रकाश की रिपोर्टपर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

वहीं दूसरी घटना, पचपदरा ओवरब्रिज के पास हुई, इसमें एक तिपहिया ऑटो आगे चल रहे वाहन से टकरा गया। इससे ऑटो चालक मुकेश कुमार भील निवासी गोपड़ी घायल हो गया। उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

और इधर…

बाइक फिसलने से एक गंभीर घायल

बालोतरा. मोकलसर – मोतीसरा के बीच रमना नाड़ी के पास मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल फिसलने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। जबराराम(34) पुत्र वालाराम चौधरी घरेलू कार्य से मोकलसर से मोतीसरा लौट रहा था।

रमणानाड़ी के पास गोपेश्वर मंदिर के आगे मोटरसाइकिल फिसलने से वह गंभीर घायल हो गया। 108 एम्बुलेन्स एमटी गणपतलाल गर्ग, पायलट किसनसिंह ने उसे मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सिवाना से उसे बालोतरा रैफर किया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *