Posted on

चौहटन. आदर्श विद्या मंदिर उमा विद्यालय एवं बालिका आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में कस्बे में पथ संचलन निकाला। गंगा एवं युमना धारा के नाम से दोनों विद्यालयों से रवाना हुए द्विधारा संचलन का कस्बे में शहीद भगतसिंह सर्कल पर 12 बजकर दो मिनट पर संगम हुआ। दोनों धाराओं के मिलन के अवसर पर समूचा वातावरण भारतमाता की जय एवं वंदेमातरम के जयकारों से गूंजायमान हो गया।

यहां सैकड़ों नगरवासियों ने पुष्पवर्षा एवं गुलाल, अबीर डाल अभिनंदन किया। छात्र-छात्राओं ने घोष व बैंड की धुन पर सधे कदमों से कंधे से कंधा मिलाकर आमजन को संगठन की शक्ति एवं अनुशासन का सुंदर परिचय दिया। उमा विद्यालय परिसर में संचलन का विसर्जन हुआ।

प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने बताया कि संचलन के माध्यम से संगठित शक्ति, अनुशासन, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया। लिखमाराम चौधरी, मोहनलाल छाजेड़, पारसमल सेठिया, बंशीधर खत्री, मांगीलाल बोथरा, छतरसिंह राठौड़, शिवप्रताप सिंह, गजेसिंह राठौड़ मौजूद रहे।

धनाऊ. सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को धनाऊ में आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पथ संचलन किया। धनाऊ के मुख्य चौराहे से होते हुए मुख्य बाजार, जैन मंदिर, जगदंबा मंदिर, विश्वकर्मा सर्किल, सोमेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए पुन: स्थानीय विद्यालय में संचालन का विसर्जन हुआ।

विभिन्न चौराहों पर नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य देरामाराम चौधरी, शिक्षक मोतीसिंह, सुरेश कुमार खारा, मांगीलाल जैन, लेखराज सोनी, गणपत विश्नोई, करनाराम सारण, गौतम सिंघवी आदि उपस्थित थे।

धोरीमन्ना. आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय धोरीमन्ना की ओर से सुभाषचंद्र बोस जयंती पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन प्रमुख दुष्यंतसिंह ने बताया कि संचलन में दस गणों की रचना की गई। घोष वादन के साथ शहर के प्रमुख मार्गों, नया बाजार, मुख्य सड़क, पुराना बाजार, होली चौक, गायत्री मंदिर से होकर संचलन विद्यालय पहुंचा।

ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन स्वागत किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य चेतनानंद बोहरा ने बोस के जीवन, व्यक्तित्व, चरित्र व देश के लिए योगदान पर प्रकाश डाला। संचलन में नेमीचंद बोहरा, राजेंद्र मालू, सुरेश गीगल, भीमराज सोनी, किशनाराम गोदारा, राणूलाल जैन, सुनील कुमार, पूनमाराम, आसूराम, बीरबल जाणी आदि उपस्थित रहे।

सेड़वा. सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को अखिल राजस्थान नायक भील महासभा के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। भील समाज सेवा अध्यक्ष मुकनाराम डगला की अध्यक्षता, महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव किशनलाल नायक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ।

मुख्य अतिथि ने कहा कि आज देश में सुभाषचंद्र बोस जैसे नेताओं की जरूरत है। मुकनाराम डगला ने कहा कि युवा वर्ग को सुभाषचंद्र बोस के विचारों से प्रेरणा लेनी होगी। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार बबेरवाल झुंझुनंू, केसराराम, खेमाराम, भारताराम, पोखरराम, भैराराम, पृथ्वीराज चौहान, हरीश आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

बायतु. आदर्श विद्या मंदिर बायतु के विद्यार्थियों ने सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर भारत माता की जयघोष के बीच पथ संचलन किया। प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने बताया कि संचलन को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक परिसर से प्रबंध समिति अध्यक्ष धनराज गांधी ने ध्वज दिखा रवाना किया। संचलन चवा रोड, मुख्य बाजार, संस्कृत विद्यालय, खेमाबाबा मंदिर रोड होते हुए विद्यामंदिर में पहुंच सम्पन्न हुआ।

पथ संचलन में पुराना गांव, बायतु चिमनजी आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ग्रामीणों ने रंगोली सजा व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। एसं.

रामसर. आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रामसर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को पथ संचलन निकाला। प्रधानाचार्य उगमसिंह ने बताया कि सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में आयोजित संचलन के माध्यम से समाज में जागृति एवं एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। संचलन का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया।

हाइ स्कूल पहुंच संचलन का समापन हुआ। विद्यालय व्यवस्थापक जितेन्द्रसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरिया के विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर भारतीय संस्कृति व गौरव के प्रति श्रद्धा, वीरता व अनुशासन का भाव जागृत करने को लेकर पथ संचलन निकाला गया।

संचलन नगर के रामदेव नगर, मुख्य बाजार, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गा माता मंदिर, रेलवे स्टेशन, पुराना पंचायत भवन से होते हुए आदर्श विद्या मंदिर पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

प्रधानाचार्य मोहब्बतसिंह सोढा, शिक्षक अमित जैन ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला।
नरेंद्रकुमार माहेश्वरी, ईसराराम सुथार, अशोक चांडक, ओम जांगिड़, जगमालराम सुथार आदि उपस्थित रहे।

शिव. सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शिव व गूंगा के आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने पथ संचलन निकाला।आदर्श विद्या मंदिर शिव के अध्यक्ष खेतसिंह ने संचलन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। संचलन कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंच सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

आदर्श विद्या मंदिर गूंगा के प्रधानाचार्य ने बताया कि शेराराम जांगिड़ की उपस्थित में पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाते हुए घोष के साथ भारत माता के जयकारे लगाए। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

रामजी का गोल. आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजियावास, रामजी का गोल में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य हुकमाराम बैरड़ ने नेताजी की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा को लेकर नियमित अध्ययन करें।

वरिष्ठ अध्यापक रावताराम गोदारा ने बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। व्याख्याता ओमप्रकाश विश्नोई ने आजाद हिंद फौज को लेकर जानकारी दी। भीखाराम विश्नोई, भरत कुमार, चेलाराम बोस, रमेश कुमार, शेर सिंह मीणा, गोपाल सुथार, पुखराज ने भी विचार व्यक्त किए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *