बाड़मेर. उत्तरलाई के वायुसेना स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य कर रहे एक संदिग्ध को जवानों ने गुरुवार को जांच के दौरान पकड़ लिया। संदिग्ध युवक फर्जी आधार कार्ड के जरिए वायुसेना स्टेशन में घुस गया था। वायुसेना के जवानों ने उसे सदर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है।
पुलिस के अनुसार नेपाल निवासी राजेशकुमार पंजाब के फर्जी आधार कार्ड के जरिए संभवत: मजदूरी के लिए वायुसेना एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गया। यहां गत 9 जनवरी को एक कंपनी के चल रहे काम में उसे मजदूरी पर रख दिया।
वायुसेना की जांच के दौरान संदिग्ध युवक का आधार कार्ड फर्जी पाया गया। संदिग्ध के फर्जी आधार कार्ड मिलने पर वायुसेना स्टेशन में हड़कंप मच गया।
बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद संदिग्ध युवक फर्जी आधार कार्ड के आधार पर परिसर में कैसे प्रवेश कर गया? संदिग्ध युवक से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
Source: Barmer News