जोधपुर. सदर कोतवाली थानान्तर्गत शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पंखे के फंदे पर लटका मिला। जबकि सूरसागर थानान्तर्गत नारवा गांव में एक ग्रामीण नहाते समय तालाब में डूब गया। पुलिस के अनुसार बड़लों का चौक निवासी भगवानदास (47) पुत्र शीतलदास सिंधी सुबह दस बजे तक कमरे से बाहर नहीं आया। संदेह होने पर किराएदार ने कमरा खोलकर देखा तो भगवानदास पंखे के हुक पर फंदे से लटक रहा था। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। किराएदार ने पड़ोसी और पुलिस को सूचना दी। चौहाबो क्षेत्र में रहने वाले पिता व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन को सौंपा गया। पिता की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है।
ग्रामीण तालाब में डूबा, मौत
सूरसागर थाना पुलिस के अनुसार नारवा गांव निवासी घमण्डाराम (55) पुत्र राणाराम दमामी सुबह गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाते समय पांव फिसलने से गहरे में पानी डूबने लगे। आस-पास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने घमण्डाराम को पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।
Source: Jodhpur