जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने सरस्वती नगर में एक होटल की इमारत में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के ठिकाने पर शनिवार को दबिश देकर नागालैण्ड की दो महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा के अनुसार बासनी मण्डी से कुछ आगे सरस्वती नगर में होटल की इमारत में संचालित बुद्धा स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित होने की सूचना पर बोगस ग्राहक भेजा। उसका इशारा मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) दिगंत आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी और पीपाड़ रोड निवासी जितेन्द्रसिंह व मुकेश माली और सेंटर के मैनेजर विजयराज को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा नागालैण्ड की अतूना व कोहिचा को भी गिरफ्तार किया गया है। पाली के एक व्यक्ति ने होटल का एक हिस्सा स्पा सेंटर के लिए किराए पर ले रखा है, लेकिन स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। इससे कुछ दूरी पर कोचिंग सेंटर भी है, जहां छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है।
Source: Jodhpur