बाड़मेर. तस्करों के बीच आपसी लेनदेन के विवाद के चलते मंगलवार देररात सदर थाना क्षेत्र के हाथीतला टोल पर लग्जरी कार व नकदी लूट के मामले का पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। लूटी गई लग्जरी कार सहित तीन वाहन बरामद कर अफीम दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने लूट के मामले में शनिवार को तस्करों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की अलग-अलग स्पेशल टीमों ने बलदेव नगर, रामनगर, विष्णु कॉलोनी व डूगेरों का तला में एक साथ दबिश देकर लूटी गई लग्जरी कार, एक चोरी की बोलेरो व 500 ग्राम अफीम के साथ आरोपी भोमाराम पुत्र ईशरामरा निवासी माडपुरा को गिरफ्तार किया।
लूट में शामिल पप्पूराम, जूंझाराम व नारणाराम माचरा सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है। इधर, शिव थाना क्षेत्र में हुए अपहरण के मामले में शामिल आरोपी नारणाराम माचरा के घर पर खड़ी लग्जरी कार जब्त की गई। पुलिस टीमों ने कई संदिग्धों को दस्तयाब किया है। लूट व अपहरण की वारदात को लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है।
दो तस्करों की गैंग आमने-सामने
मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त दो गैंग के बीच अपहरण व लूट की वारदात हुई थी। एक गैंग का मुखिया सुरेश सारण है तो दूसरी का पप्पूराम निवासी रोहिली है। दोनों गैंग के बीच तस्करी का काला धंधा चलता था। आपसी लेनदेन के चलते पप्पूराम की गैंग सुरेश से डोडा पोस्त के 3 लाख रुपए मांग रहे थे।
रुपए नहीं देने पर सुरेश सारण की लग्जरी कार व नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया। इसका बदला लेने के लिए सुरेश सारण ने अपहरण की वारदात की।
यह रहे तीन टीमों शामिल
एएसपी खींवसिंह भाटी के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी डिप्टी धन्नापुरी, सदर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, शिव थानाधिकारी विक्रम सांदू, ग्रामीण दीपसिंह चौहान, नागाणा बलदेव, सदर उप निरीक्षक सुमन चौधरी, डीएसटी टीम के एएसआइ मगनखान, अमीनखान, चैनाराम, कांस्टेबल किशोर, प्र्रेमाराम, महेशाराम, रावताराम, रतनसिंह व निम्बाराम शामिल रहे।
Source: Barmer News