Posted on

जोधपुर. चीन के वुहान शहर से शुरू हुए नोवल कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी कर सभी मेडिकल कॉलेज, जिला व सैटैलाइट अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है। देश में कई हवाई हड्डों पर इसके लिए स्क्रीनिंग व्यवस्था तक की जा रही है। जयपुर में इस वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद अधिक एतिहात बरती जा रही है। 2002 में फैले सार्स का यह वायरस बिल्ली प्रजाति के जीव से इंसानों तक पहुंचा है। हालांकि चीन की ओर से अभी तक इस मूल स्रोत के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।

हमें इसलिए भी खतरा भारत के कई लोग चीन की यात्रा करते हैं और कई छात्र वहां पढ़ाई कर रहे हैं। जोधपुर, जयपुर, उदयपुर सहित कई शहरों में विदेशी पर्यटक आते हैं। इससे वायरस के यहां फैलने की आशंका बढ़ गई है। भारत के लिए ये वायरस बिलकुल नया है, ऐसे में चिकित्सकों को पेशेंट मैनेजमेंट में समय लग सकता है। चीन में कुछ ही दिनों में 550 लोगों को संक्रमित और 17 लोगों की जान ले चुका वायरस अब 5-6 देशों तक पहुंच चुका है। इस वायरस के लिए अभी कोई वैक्सीन भी तैयार नहीं हुआ है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने कहा कि इसके लिए उन्हें भी एडवाइजरी प्राप्त हो चुकी है।

ये हैं लक्षण
सिरदर्द, नाक बहना, खांसी, गले में खराश, बुखार, अस्वस्थता का अहसास होना, बुखार, अस्थमा तेज हो जाना, छींकें आना, निमोनिया व फेफड़ों में सूजन व थकान महसूस होना मुख्य लक्षण हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *