बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत रविवार को गणतंत्र दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने अपने देश को स्वच्छ रखने के साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इस दौरान महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग सेंटर सहित सार्वजनिक स्थलों पर शपथ कार्यक्रम आयोजित हुए।
स्थानीय राउप्रावि संख्या- 7 में प्रधानाध्यापक चम्पालाल गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने शपथ ली। सेंट पॉल स्कूल में फादर अशोक की उपस्थिति में रूमादेवी ने शपथ दिलाई।
इसी तरह गौरव विद्या मंदिर उमावि, महाराज पब्लिक स्कूल में संस्थान निदेशक चेतनराम फड़ोदा, टारगेट प्लस कोचिंग सेंटर में श्रवण गौड़, राउप्रावि कड़वासरों की ढाणी बलाऊ में प्रधानाध्यापिका मोहिनी चौधरी, मेजर दलपत शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह के नेतृत्व में शपथ ली गई।
इसी प्रकार गायत्री विद्या मंदिर उप्रावि में किशोर जांगिड़ ने शपथ दिलाई। वहीं राय कॉलोनी स्थित बीआर बिड़ला स्कूल में प्रिंसीपल अंशु पित्ती के नेतृत्व में विद्यार्थियों व स्टाफ ने स्वच्छता व रोजाना श्रमदान की शपथ ली।
Source: Barmer News