बायतु. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने आसपास स्वच्छता रखने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प किया।
रामसर. इन्द्रोई के राप्रावि बलदेवनगर में सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान संविधान प्रदत्त कत्र्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने, प्लास्टिक का बहिष्कार कर नियमित साफ -सफाई रखने की शपथ संस्था प्रधान भेराराम आर भाखर ने दिलाई। इस दौरान पूर्व सरपंच रूघाराम चौधरी ने स्वच्छता का संदेश दिया। शिक्षक देवाराम डउकिया ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। उपखंड मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह में खण्ड विकास अधिकारी पूनमा विश्नोई ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, साफ -सफाई रखने एवं कचरा निस्तारण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को घरों के आसपास सफाई रखने एवं प्लास्टिक कर उपयोग नहीं करने की बात कही।
उपखंड क्षेत्र के उत्तम विद्या मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर गागरिया, बलदेव नगर, चामुंडा मॉडर्न एकेडमी आदि विद्यालयों में राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम अभियान के तहत कार्यक्रम हुए।
इस अवसर पर बालकों ने संविधान प्रदत्त अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने, अपने गांव, संस्थान, कार्यालय, प्रतिष्ठान और सार्वजनिक स्थल को हमेशा साफ रखने और अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने एवं गांव की सफाई के लिए प्रतिदिन काम करने की शपथ ली।
Source: Barmer News