बाड़मेर जिले के बालोतरा में शुक्रवार को एक ही मंच पर 31 कर्मचारी बैठे थे, जिनकी सेवानिवृत्ति हो रही थी। कार्यक्रम को लेकर कर्मचारी उत्साहित थे तो लोगों में कौतूहल का विषय। कोई कह रहा था कि इनकी जन्म तिथि एक ही दिन लिखी होने से एेसा हो रहा है तो कोई समझ रहा था सरकार ने हटा दिया। शुक्रवार को भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के 38 कार्मिकों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आयोजन पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। भारी घाटे में चल रहे निगम ने पूरे देश में निगम कार्मिकों को सेवानिवृत्त किया है। इसी के तहत निगम बालोतरा कार्यालय के 38 कार्मिकों को सेवानिवृत्त करने पर दोपहर में निगम कार्यालय में सामूहिक कार्यक्रम हुआ। इसमें उपस्थित जनों ने इन्हें साफा, माला पहनाकर विदाईदी। गाजे बाजे से घर तक पहुंचाया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। एक साथ पहली बार इतने जनों की सेवानिवृत्ति का यह कार्यक्रम पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
Source: Barmer News