जोधपुर. ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में ब्लूसिटी की सौंदर्य बालाएं अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। ब्लूसिटी की एक और सौंदर्य बाला ने मैदान मार लिया है। गुजरात के सूरत शहर में हाल ही में आयोजित नेशनल ब्यूटी कॅान्टेस्ट ( National Beauty Contest ) में जोधपुर की इशिता मेहता ( Ishita mehta )का सलेक्शन ( selection ) हुआ है। उन्हें जोधपुर फाइनलिस्ट ( jodhpur finalist ) चुना गया है। ब्यूटी कॉन्टेस्ट ( beauty contest ) के दौरान करीब एक हजार एन्ट्रीज में से 16 बॉयेज और 16 गल्र्स का सलेक्शन किया गया। बीकॉम फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट इशिता मेहता आनलाइन आडिशन ( online audition ) में सलेक्ट हुईं। कॉन्टेस्ट में इशिता को जोधपुर फाइनलिस्ट का खिताब, सेश व क्राउन प्रदान किए गए। वे करीब 9 वर्षों से भरतनाट्यम की शिक्षा ले रही हैं। साथ मे कथक भी सीखा है। इन दिनों वह नवंबर में बेंगलूरु में होने वाले एक कॉन्टेस्ट की तैयारी में बिजी हैं।
Source: Jodhpur