Posted on

जोधपुर.शहर के कायलाना स्थित संबोधि धाम ( sambodhi dham ) में 22 सितंबर रविवार की सुबह 7.30 बजे से सुबह 9.30 बजे तक हैल्थ प्लस कार्यक्रम ( Health Plus program ) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जीवन को स्वस्थ ( healthy ) और सुंदर ( beautiful ) बनाने के प्रयोग सिखाए जाएंगे। डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर ( Dr Muni Shantipriya Sagar ) ने बताया कि इस प्रोग्राम में संत चंद्रप्रभ ( Chandraprabha Sagar ) प्रसन्न जीवन जीने के 9 तरीके विषय पर मार्गदर्शन देंगे। साथ ही मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए योग, सक्रिय योग और क्रिया योग के 11 चरणों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबोधि धाम के महासचिव स्वरूपचंद बच्छावत ( Swaroopchand Bachhawat ) ने शहर के बाशिंदों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *