बाड़मेर. कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में शुक्रवार को बाड़मेर की रूमा देवी नजर आईं। इसमें उनका साथ देने के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा थी।
एपिसोड में रूमा देवी ने सोनाक्षी की मदद से 12.50 लाख रुपए जीते। एपिसोड के अंत में अमिताभ ने उन्हें कर्मवीर स्पेशल स्मृति चिह्न प्रदान किया।
कर्मवीर स्पेशल एपिसोड के सोनी चैनल पर शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारण को लेकर बाड़मेर के बलदेव नगर स्थित किसान कन्या छात्रावास के सामने लगी एलसीडी पर कर्मवीर की प्रतिभागी रूमादेवी अपने साथी आर्टिजन के साथ मौजूद रही। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन भी एपिसोड देखने के लिए पहुंचे।
एपिसोड में ये रहे साथ
कर्मवीर स्पेशल में रूमा देवी के साथ उनके पिता खेताराम, ननद चूनी देवी, सुगनी देवी व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमङ्क्षसह उनके साथ थे।
बाड़मेर को टीवी पर देखकर रोमांचित हुए बाड़मेरवासी
एपिसोड के दौरान बाड़मेर के धोरे, झोंपे और महिलाएं व ग्रामीण परिवेश नजर आया। इसे देखकर बलदेव नगर में एपिसोड देखने वाले लोग काफी रोमांचित दिखे।
Source: Barmer News