बालोतरा. शिक्षा ही विकास की सीढ़ी है। बालिकाएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कामयाब बनें। प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। विधायक मदन प्रजापत ने शनिवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि बेटे व बेटी एक समान होते हैं। अभिभावक दोनों को ही शिक्षा व विकास के समान व उच्च अवसर प्रदान करें। कार्यक्रम अध्यक्ष संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा जोधपुर प्रेमचंद सांखला ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। मेहनत करने वालों को सफलता निश्चित मिलती है। सरकारी विद्यालय किसी भी दृष्टि से कमजोर नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईटीपी अध्यक्ष सुभाष मेहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, समाजसेवी वासुदेव गहलोत, कांग्रेस नेता नेमीचन्द माली, पार्षद तारा खत्री मौजूद थी। प्रधानाचार्य माणकचन्द कच्छवाह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीईटीपी अध्यक्ष सुभाष मेहता ने 51 हजार व डॉ. शिवनानी परिवार ने 5100 रुपए देने की घोषणा की। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन अमित दवे, भगवानसिंह राजपुरोहित ने किया।
Source: Barmer News