जोधपुर.
खरीफ की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए बासनी कृषि उपज मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्र से वेयर हाउस में भण्डारण करने ट्रक में भेजे मूंग से भरे चार हजार कट्टे गायब हो गए। इनमें करीब दो हजार क्विंटल मूंग भरा था। बासनी थाने में नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रेमसिंह पुत्र सुगराराम जाट ने मैसर्स सुंदर कंस्ट्रक्शन के धर्मेन्द्र काला, ट्रांसपोर्टर व हैण्डलिंग एजेंट महेन्द्र प्रजापत, ट्रक मालिक लालसिंह, ट्रांसपोर्टर ठाकराराम चौधरी, चालक भंवरसिंह व परिवहनकर्ता प्रतिनिधि अभय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
आरोप है कि नैफेड/राजफैड के निर्देश पर मूंग/मूंगफली समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जोधपुर कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड के तहत बासनी कृषि उपज मण्डी में क्रय केन्द्र स्थापित किए गए थे। इन केन्द्र पर क्रय मूंग व मूंगफली को वेयर हाउस में रखा जाना था। क्रय केन्द्र से परिवहन/हैण्डलिंग का कार्य सोसायटी की कमेटी ने निविदा के मार्फत कम दर होने से मै. सुंदर कंस्ट्रक्शन को दिया था। इसमें क्रय केन्द्र यार्ड में चोरी, खुर्द-बुर्द, गुणवत्ता में किसी तरह का परिर्वतन न होने, तुलाए मूंग के नग व वजन सहित वेयर हाउस में भण्डारण कराकर प्राप्ति कराकर रसीद पेश करने का जिम्मा था।
जबकि कम्पनी ने केन्द्र में खरीदे सरकारी मूंग के चार हजार कट्टे (प्रति कट्टा ५०.६ किलो) तुलाई व परिवहन के दौरान वेयर हाउस नहीं पहुंचे। यानि चार हजार कट्टों से भरे मूंग खुर्द-बुर्द कर लिए गए। भण्डारण से बचे मूंग के कट्टों को क्रय स्थल पर क्रय केन्द्र प्रभारी को सुपुर्द भी नहीं किए गए।
Source: Jodhpur