बाड़मेर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे दो दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आएंगी। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रात: 8.30 बजे कोटा से हेलीकाप्टर से प्रात: 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी।
दोपहर 12 बजे ग्राम सत्तू तहसील फतेहगढ़ पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। दोपहर 1.40 बजे ग्राम कोजा, 4.30 बजे विरात्रा माता एवं शाम 6 बजे तारातरा मठ पहुंचेंगी। तारातरा मठ से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेंगी। रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री राजे 6 फरवरी को बाड़मेर से प्रात: 8 बजे प्रस्थान कर 8.45 बजे जसोल हेलीपेड पहुंचेगी तथा इसके बाद नाकोड़ा, भटियाणी माता एवं आसोतरा में दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद प्रात: 11 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगी।
धोरीमन्ना. जिले के दौरे पर आ रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे बुधवार को धोरीमन्ना क्षेत्र के कोजा गांव में टिड्डी प्रभावित किसानों से मिलेंगी।
कोजा गांव में किसानों से रूबरू होंगी तथा किसानों के साथ खेतों में जाकर फसलों को पहुंचे नुकसान का भी जायजा लेंगी। साथ ही टिड्डी हमले के बाद सदमे में मृत गुडामालानी के सगराणियों की बेरी निवासी निंबाराम के परिवार से भी मुलाकात करेंगी।
Source: Barmer News