बाड़मेर. जिले में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की संयुक्त जांच के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने समीक्षा करते बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रोड सेफ्टी के तीन ई यथा एजुकेशन, एनफोर्समेन्ट तथा इंजीनियरिंग पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम के निर्देश दिए। सप्ताह की शुरूआत में 1000 लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों तथा विद्यालयों में शपथ दिलवाई जाएगी।
ब्लेक स्पाट को होगी पहचान
इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’ रखा गया हैं। जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों का सर्वे कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ऐसे ब्लेक स्पाट की पहचान करने को कहा।
कार्यक्रमों में बढ़ाएं जनभागीदारी
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रमों अधिकाधिक जन भागीदारी बढाई जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने बाल वाहिनियों के चालकों की बैठक कर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने बताया कि 4 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जागरूकता रैली आयोजित की।
गांधी चौक से आरम्भ होकर भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची । सड़क सुरक्षा पर प्रात: 10.30 बजे सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। वहीं 5 फरवरी को राजकीय कार्यालयों तथा विद्यालयों में सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी।
Source: Barmer News