Posted on

बालोतरा. समदड़ी स्टेशन पर सोमवार अलसुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेल कर्मचारी की मौत हो गई जीआरपी चौकी प्रभारी गोपालसिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे बिरधसिंह (59) पुत्र लालसिंह राजपुरोहित निवासी सतलाना लुणी जिला जोधपुर हाल ऑन ड्यूटी खलासी वॉलमैन कार्यालय समदड़ी स्टेशन में कार्यरत है।

वह पम्प हाऊस से पानी चेक कर प्लेटफार्म पर आ रहा था। इस दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आया। उपचार के लिए तुरंत उसे समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सुपुर्द किया।

और इधर…

बेकाबू गाड़ी ने मासूमों सहित मां को लिया चपेट में

बालोतरा. मोकलसर यहां सोमवार को बीएसएनएल टावर के पास तेज रफ्तार कैम्पर गाड़ी ने दो मासूमों सहित मां को अपने चपेट में लिया। इसमें मां गंभीर घायल हो गई।

मायलावास निवासी चन्दादेवी पत्नी खेताराम प्रजापत, अपने पुत्र अनिलकुमार व अरविंद के साथ सड़क किनारे पैदल जा रही थी। इस दौरान बीएसएनएल टावर के पास सामने आ रही कैम्पर गाड़ी के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए इन्हें अपनी चपेट में लिया।

इससे दोनों मासूमों सहित मां को चोटें लगी। टक्कर के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फ रार हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया।

चिकित्सकों ने इनका प्राथमिक उपचार किया। चंदादेवी की स्थिति गंभीर होने पर उसे बालोतरा रैफ र किया गया। मोकलसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *