जोधपुर. सूरज के शहर जोधपुर की एक के बाद प्रतिभाएं अलग अलग फील्ड में अपने फन का लोहा मनवा रही हैं। अब शहर के हुनरमंद फनकार विशाल (Vishal) का नेशनल टेलेंट हंट (National Talent Hunt) ‘बीस्पोक टेलेंट हंट’ (Bespoke Talent Hunt) के दूसरे राउंड में सलेक्शन हो गया है। अजमेर में हुए ऑडिशन में राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया था।
जोधपुर शहर के कमला नेहरू नगर के रहने वाले विशाल ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा कर अब दूसरे चरण में अपना नाम शामिल करवा लिया है। बीस्पोक टेलेंट हंट के अजमेर ऑडिशन में अजमेर के अलावा जयपुर, भीलवाड़ा, पुष्कर, किशनगढ़, अलवर और दौसा इत्यादि शहरों से हर उम्र के लोगों ने मॉडलिंग, एक्टिंग, सिन्गिंग और डान्सिंग में हिस्सा लिया। इस ऑडिशन में दिव्यांग बच्चों ने भी अपना हुनर दर्शाया और जजेज से तालियां भी बटोरी थीं। इस टेलेंट हंट का ग्रैंड फिनाले मुंबई में होगा।
जोधपुर का नाम रोशन करने की मंशा
जोधपुर के विशाल बताते हैं कि मैं थिएटर और रंगमंच की दुनिया से पिछले एक वर्ष से जुड़ा हुआ हूं। हाल ही में मुझे मुंबई स्थित ‘बीस्पोक 360 डिग्री’ कंपनी के जरिये ‘बीस्पोक टेलेंट हंट’ में जाने और एक नेशनल लेवल के टेलेंट हंट में परफॉर्म करने का सुनहरा अवसर मिला। ऑडिशन में जजेज ने मेरी परफॉर्मेन्स देखी और उसकी सराहना भी की और मेरा चयन एक्टिंग कैटेगिरी (acting category) में दूसरे राउंड के लिए कर लिया। विशाल हंसते हुए कहते हैं कि बीस्पोक टेलेंट हंट के जरिये मैं अपने शहर जोधपुर का नाम रोशन करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूँ कि मैं मुंबई में आयोजित होने वाले ग्रेंड फिनाले का भी हिस्सा बनूंगा और वहाँ से जीत कर ही वापस आऊंगा।
बहुत सुनहरा मौका
बीस्पोक टेलेंट हंट के बारे में विशाल कहते हैं कि इस टेलेंट हंट में मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। मुझ जैसे नए कलाकारों के लिए यह एक बहुत ही बढिय़ा प्लेटफार्म है। बीस्पोक टेलेंट हंट की टीम के सभी लोगों (फातेमा, मुनाफ, आदि) ने बहुत सहयोग किया था। इस हंट को जीतने वालों के लिए आगे बहुत सुनहरा मौका है। शायद ये हम सभी कलाकारों के लिए जीवन बदलने का एक सुनहरा अवसर साबित हो।
पूरे देश में ऑडिशन
‘बीस्पोक टेलेंट हंट’ का ऑडिशन पूरे देश में हो रहा है। जयपुर, अजमेर, गाजियाबाद और मथुरा में ऑडिशन हो चुका है। अब 28 सितम्बर को जयपुर में दूसरा राउंड इंस्टीयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड क्युलिनरी स्टडीज (आईएचएमसीएस) में होने जा रहा है। अजमेर और मथुरा का दूसरा राउंड 28 सितम्बर के बाद होगा और इसके बाद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के अलग अलग शहरों में ऑडिशन होने वाले हैं।
ऑनलाइन प्रदर्शन
कार्यक्रम संयोजक मंजर शमीम ने बताया कि देश के अन्य छोटे व बड़े शहरों में भी इस टेलेंट हंट के ऑडिशन लिए जा रहे हैं। इस शो में हर उम्र के स्त्री-पुरुष हिस्सा ले सकते हैं। इस शो में दिव्यांग लोग भी अपना हुनर प्रदर्शित कर सकते हैं। ऑडिशन से वंचित प्रतियोगी ऑनलाइन भी अपने हुनर का www.bespoke360degree.com पर प्रदर्शन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9119576178 / 9112006956 पर कॉल कर सकते हैं।
Source: Jodhpur