Posted on

जोधपुर. ‘शायद मेरे फोन को हिचकी आ जाए,अपने फोन पर मेरा नंबर मत देखो’ और ‘मैं तेरी सर्द हथेली की तरफ ले आया,धूप जितनी मेरे रुखसार पे आ सकती थी’ जैसे शेर कहने वाले शाइर फानी जोधपुरी बीकानेर में एकल काव्य पाठ करेंगे। युवाओं ( youth ) और सोशल मीडिया ( social media ) पर लोकप्रिय नौजवान शाइर ( popular poet ) फानी जोधपुरी ( Fani jodhpuri ) का 22 सितंबर रविवार सुबह बीकानेर के गंगाशहर रोड स्थित विनायक सभागार में एकल काव्य पाठ ( solo poetry recitation ) होगा।

कार्यक्रम संयोजक असद अली असद ने बताया कि फानी जोधपुरी पर्यटन लेखक संघ और महफिले-अदब बीकानेर की मेजबानी में 22 सितंबर रविवार सुबह 9.45 बजे गंगाशहर रोड स्थित विनायक सभागार में काव्य पाठ करेंगे। फानी जोधपुरी का मूल नाम सैयद सरताज अली रिज़वी है और उनके दो काव्य संग्रह ‘आसमां तक सदा नहीं जाती’और ,’पानी बैसाखियों पे’, नाम से दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। वहीं उन्होंने शाइर यूसुफ रईस के काव्य संकलन ‘चेहरा रिश्तों का’ का सम्पादन भी किया है। उन्होंने देश के कई हिस्सों में मुशायरों व कवि सम्मेलनों में शिरकत की है। वे इराक और ईरान में भी काव्यपाठ कर चुके हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *