Posted on

बालोतरा.
मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है। यातायात के नियमों की पालना करके स्वयं व दूसरों के जीवन को बचाया जा सकता है। स्वयं नियमों की पालना करें व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। विधायक मदन प्रजापत ने मंगलवार को नगर के जिला परिवहन कार्यालय में 31वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रजापत पे दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय व अन्य संसाधनों की हानि को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए कहा कि युवा स्वयं यातायात नियमों की पालना करें। अधिकाधिक जनों को नियमों की जानकारी देकर उन्हें पालना करने के लिए प्रेरित करें। जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत ने स्वागत भाषण देते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। आमजन को इसमें अधिकाधिक भाग लेने की अपील की। जिला परिवहन क्षेत्र के महाविद्यालयों, विद्यालयों, राजकीय व निजी संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर भाषण, वाद-विवाद, पेटिंग, पोस्टर, क्विज, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं की जाएगी। नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि सडक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने से हर दिन दुर्घटनों में जान-माल की बड़ी हानि होती है। इससे राष्ट्र के मानवीय व संसाधनों की अपूर्ण क्षति होती है। दुपहिया चालक हेलमेट लगाने के साथ यातायात नियमों के पालन करें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान, पूर्व सभापति रतन खत्री, आयुक्त रामकिशोर ने कहा कि जीवन अनमोल है। इस पर स्वयं व दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करें। इस अवसर पर पार्षद्, यातायात पुलिस प्रभारी, पुलिसकर्मी, बालोतरा सड़क सुरक्षा समिति , सवेरा संस्थान प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,यातायात सलाहकार, डीलर्स, मोटरवाहन स्कूल प्रतिनिधि, पीयूसी प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी ने यातायात के नियमों की पालना करने की शपथ ली। इसके बाद अतिथिगणों झण्डी दिखाकर ईकोफ्रेन्डली साइकिल रैली को रवाना किया। इसमें शामिल लोग मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। आमजन को यातायात नियमों की पालना करने की अपील की।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *