Posted on

बालोतरा. जसोल यहां एमबीआर महाविद्यालय में धड़कन 2020 के तहत सोमवार को साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ. प्रतिभा सिंघवी ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम राणसिंह, द्वितीय पारसमल, तृतीय मोहनलाल, विचित्र वेशभूषा में प्रथम स्थान त्रिलोक, द्वितीय सुरेश कुमार, तृतीय स्थान गिरधारीलाल व हरीश घारू ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. अरूण कुमार जैन,

प्रो. हरदान राम चौधरी प्रो. सुभाष चन्द्र, प्रो. सुमन चौधरी, प्रो. फरसाराम सराणा ने निभाई। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारी चौधरी, उपाध्यक्ष पारसमल राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

ये भी पढ़े…

बहुमान किया

बालोतरा. नगर के जाट समाज छात्रावास में सोमवार को वीर तेजाजी विकास समिति की ओर से कार्यक्रम हुआ। इसमें पूर्वमंत्री मदन कौर ने नेशनल सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गंगा चौधरी के आंध्र प्रदेश के कडप्पा में हुई प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं इससे प्रेरणा लें। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सफ लता हासिल करना थार के लिए गौरव का विषय है। अब गांव-ढाणी की प्रतिभाएं मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं।

शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रह्लादराम चौधरी, पाटोदी प्रधान रशीदा बानो, बाबूलाल बेनीवाल सवेरा संस्थान के खीयाराम चौधरी ने गंगा चौधरी व कोच गणपतराम का बहुमान किया।

इस अवसर पर डूंगरराम जाणी, बजरंग पालीवाल, हनुमानराम , किशोर, मानाराम बेरड, प्रहलादराम धतरवाल मौजूद थे।

महिला दस्तकारों को दिया जाएगा कौशल विकास प्रशिक्षण

बाड़मेर. ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर एवं भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर जिले में नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की 6 फरवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय प्रशिक्षण में एप्लिक एवं एम्ब्रायडरी का कार्य करने वाली 30 ग्रामीण महिला दस्तकारों को लाभान्वित किया जाएगा।

मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा दस्तकारों के कला कौशल में उन्नयन के साथ नवीन तकनीक के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के दस्तकार पहचान पत्र भी बनवाए जाएंगे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *