Posted on

बालोतरा. नगर में बुधवार को श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ बालोतरा के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें खरतरगच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सुरीश्वर, आचार्यमनोज्ञ सूरीश्वर की निश्रा में कार्यक्रम हुए।

आचार्य मणिप्रभ सूरीश्वर ने कहा कि आराधना भवन साधना के केंद्र होते हैं। साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाओं को चतुर्विद संघ की उपमा दी गई है। संघ के संचालन में आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साधना के लिए भवन बनने पर आप यहां साधना करें। तभी सपने साकार होंगे। इस अवसर पर नाहटा परिवार को बहुमान किया गया। समारोह में मुमुक्षु पायल बागरेचा, मुमुक्षु पूजा संकलेचा, रेखा सेठिया, नेहा बोथरा, मुमुक्षु रितेश शाह का जीतू चौपड़ा, दिलीप गोलेच्छा, मूलचंद महाजन, मांगीलाल गोलेच्छा, जवेरीलाल चौपड़ा, झुटमल बाफना, गौतम बोथरा, मोहनराज चौपड़ा, महावीर चौपड़ा, नरेश मेहता, बाबूलाल लूणिया, अध्यक्ष शांतिलाल चौकसी, मिश्रीमल बोहरा आदि ने तिलक लगा, चुनरी साफा, माला पहनाकर अभिनंदन पत्र प्रदान किया। इससे पूर्व नयापुरा से आचार्य की निश्रा में मुमुक्षुओं का गाजे-बाजे से वरघोड़ा निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भजनों पर श्रद्धालु जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे। गुरुदेव व साधु-संतों को अक्षत से बधाया गया। गुरु वंदना व मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। माणक चौपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल चौकसी ने आभार ज्ञापित व संचालन अमृत सिंघवी ने किया। इससे पूर्वदिन में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *