Posted on

बालोतरा. स्थानीय श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ रणुजा तीर्थ में श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिन मंदिर, श्री विजय शांति सूरीश्वर गुरु मंदिर व बाबा रामदेव जी मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रम जारी है।

आचार्यमणिप्रभ सूरीश्वर व आचार्यजिन मनोज्ञ सूरीश्वर के सानिध्य में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। प्रतिष्ठा को लेकर विद्युत रोशनी से तीर्थ की खास सजावट की गई है। रात्रि में इसे देखने हजारों लोग उमड़ते हैं।

श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ रणुजा तीर्थ अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जूना कोट से सुबह 9 बजे मुमुक्षु पायल बागरेचा का वर्षीदान वरघोड़ा गाजे-बाजे से निकला। इसमें बैण्ड के भजनों पर श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए नृत्य कर रहे थे। नगर के प्रमुख मार्गों से वरघोड़ा गुजरने पर इसे देखने नगरवासी उमड़े व पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

श्री शंखेश्वर तीर्थ पहुंच वरघोड़ा सम्पन्न हुआ। तीर्थपर भगवान पाश्र्वनाथ का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने नाट्य मंचन किया। जन्म से पूर्व भगवान की मां को चौदह स्वप्न दिखाई देने, इनके साकार होने, भगवान का जन्म होने, परिवार जनों के खुशियां मनाते हुए नगरवासियों में मिठाइयां बांटने, दान करने, भगवान के पाठशाला जाने, विवाह होने आदि की सुंदर प्रस्तुतियां दी।

मितेश लूंकड़ ने बताया कि तीर्थ पर बाबा रामदेव मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया। पं. रविकांत व एकादश ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर नरेश भण्डारी, मितेश लूंकड़ ने आहूतियां दी। इस अवसर पर ओसवाल समाज अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, किशोर कुमार लूंकड़, पवन, मदन, माणक, मदन गोलेच्छा, सोहन चौपड़ा, गौतम चौपड़ा, शांतिलाल अन्याव, मदन चौपड़ा, माणक चौपड़ा, महावीर, आशीष सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व हजारों लोग मौजूद थे। जागरण में अनिल सालेचा, गौतम बारिया मुम्बई, भरत ओस्तवाल मुंबई, त्रिलोक भोजक ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *