बाड़मेर. गिड़ा हाल ही में जयपुर में हुई यूथ गेम्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में रतेऊ के पहलवान भैराराम 65 किलो व रफीक खान 57 किलो कुश्ती में स्वर्ण पदक हासिल किया। गांव में पहुंचने पर पहलवानों का स्वागत कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।
इस मौके पर रतेऊ सरपंच भूरा राम गोदारा ने हौसला अफ जाई के लिए दोनों खिलाडिय़ों को 11000 रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी अगले माह भूटान में अंतराष्ट्रीय यूथ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हौसला रखें मंजिल दूर नहीं
पहलवान भैराराम व रफ ीक ने विद्यालय के बच्चों से कहा कि आपमें हौसला है तो मंजिल दूर नहीं है। हमने इससे पहले कई विद्यालय गेम खेले उसमें कई गुर सीखे तब जाकर यहां तक पहुंचे हैं।
कार्यक्रम में रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल, रतेऊ सरपंच भूराराम गोदारा, पूर्व सरपंच रतेऊ नरपतसिंह गोदारा, पठान खान, गिड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़,
शारीरिक शिक्षक कोशला राम सऊ, समाजसेवी चतराराम भाम्भू,तनोट स्कूल से सवाईराम सारण, विजय गोदारा, विरधाराम,सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Source: Barmer News