बाड़मेर. सिणधरी थाना पुलिस व जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को सिणधरी व सदर थाना क्षेत्र में चोरी की 8 बड़ी वारदातों का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के कब्जे से अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि सिणधरी क्षेत्र में गत दिनों हुई चोरी की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए सिणधरी थानाधिकारी व डीएसटी प्रभारी जेठाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
टीम के सदस्यों ने 2 सप्ताह तक तकनीकी व आसूचना के सहयोग से संदिग्धों को दस्तयाब किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी प्रेमप्रकाश पुत्र देवाराम निवासी सांजटा, अशोककुमार पुत्र पुरखाराम निवासी गरडिय़ा, देवाराम पुत्र जोगाराम निवासी तारातरा को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइक, अवैध पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तीन नाबालिग को संरक्षण में लिया है। उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया।
आरोपियों ने सिणधरी अस्पताल के पास फैंसी स्टोर, फोटो स्टुडियो, होडू गांव में मोबाइल की दुकान, सरणू स्कूल में कम्प्यूटर चोरी, पांच बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
कार्रवाई में थानाधिकारी जेठाराम, हैड कांस्टेबल गुणेशाराम, लजपतसिंह, उदाराम, आईदानराम, देवाराम, रामाराम, बाबूलाल, प्रेमाराम व मेहाराम शामिल रहे।
यू-ट्यब वीडियो देखकर लिया आइडिया
पुलिस के हत्थे चढ़ेआरोपी प्रेमप्रकाश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई।
दुकानों के ताले तोडऩे के लिए तरकीब जानने के लिए यू-ट्युब वीडियो का सहारा लिया। आरोपी ऐश-मौज की जिंदगी जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी का सामान बेचकर दोस्तों के साथ पार्टी करते थे।
Source: Barmer News