जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा इमरजेंसी व महात्मा गांधी अस्पताल के रेडियो डाइग्नोसिस विभाग में लगी सीटी स्कैन मशीन ठप हो गई है। बताया जा रहा हैं कि इनमें कोई पार्ट्स की कमी हैं, जिसके बाद मशीनों को जल्द सुचारू कर दिया जाएगा। लेकिन इस आश्वासन के बीच एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
लोग बाहर जाकर महंगे दाम पर सीटी स्कैन कराने को मजबूर हैं। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र कुमार आसेरी ने बताया कि मशीन का पार्ट खराब हो गया है। एक पार्ट आ गया है और दूसरा शनिवार तक आ जाएगा। एमजीएच के अधीक्षक डॉ. महेश भाटी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन गुरुवार को खराब हो गई थी। कंप्यूटर में एरर आ गया था। वापस मशीन ठीक की गई, लेकिन रात को इमरजेंसी में दो सीटी स्कैन हुए। वहीं शुक्रवार सुबह मशीन पुन: खराब हो गई।
सुबह मैकेनिक आया, एक पार्ट सिंगापुर से मंगवाया है, जो शनिवार तक आ जाएगा। जल्द ही मशीन एकाध दिन में शुरू हो जाएगी। शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंदसिंह चौहान ने बताया कि दोनों मशीनें एक साथ खराब हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मरीज परेशान हो रहे है। यहां नई मशीनें मंगवानी चाहिए।
एमडीएमएच में सीबीसी जांच भी ठप
मथुरादास माथुर अस्पताल में इन दिनों सीबीसी जांच सुविधा भी ठप पड़ी है। भर्ती मरीज व उनके परिजन सीबीसी मशीन खराब होने से आहत है। कई मरीजों को मजबूरन अस्पताल के बाहर से जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि रिएजेंट खत्म हो गया है, जो एक-दो दिन में आ जाएगा।
Source: Jodhpur