बाड़मेर. थार में सर्दी का असर फरवरी का पहला सप्ताह बीत जाने के बाद भी जारी है। सुबह व शाम को तेज सर्दी का असर बना हुआ है। कड़ाके की सर्दी और तेज हवा के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से कुछ राहत जरूर महसूस हो रही है। वहीं शाम होते-होते सर्द हवा ठिठुरन बढ़ा देती है। राहत के लिए लोगों को अलाव जलाने पड़ रहे हैं।
ठिठुरते हुए पहुंच रहे स्कूल
सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए पहुंच रहे हैं। सुबह 7.30 बजे से स्कूलों का संचालन शुरू होने के कारण तेज सर्दी के बावजूद पहुंचना पड़ रहा है
तीन-चार दिन स्थिर रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा। रात का पारा 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है।
रविवार को अधिकतम तापमान 27.3 व न्यूनतम 10.8 डिग्री रेकार्ड किया गया। रात-दिन दोनों तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया।
Source: Barmer News