सिवाना. जलदाय विभाग ने लिखित समझौते की पालना में रविवार से यहां टंैकरों से जलापूर्ति प्रारंभ की। पेयजल समस्या को लेकर सिवाना संघर्ष समिति के तत्वावधान में कस्बेवासियों के अनिश्चितकालीन धरना देने व क्रमिक अनशन करने पर शनिवार को जलदाय विभाग व परियोजना अधिकारियों ने पदाधिकारियों को रविवार से टैंकरों से जलापूर्ति शुरू करवाने का आश्वासन दिया था।
इस पर विभाग ने जलदाय विभाग के मुख्य पेयजल टंकी में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू की। संघर्ष समिति के पहाड़सिंह कुण्डल, महेंद्र छाजेड़, जयप्रकाश रामदेव, नरेन्द्रसिंह भायल, सुरेंद्रसिंह, अखिलेश परिहार, कैलाश वैष्णव, कुंदनमल जीनगर, देव शर्मा ने टैंकर चालकों व विभाग के कार्मिक पोकरराम देवासी, इस्माइल खान पठान, अदरिंगाराम, पुखराज को माला पहना व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
विभागीय जानकारी अनुसार सोमवार से बड़े टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी। इससे पेयजल समस्या का काफी हद तक समाधान होगा।
ये भी पढ़े…
दूषित पानी भराव से लोग परेशान, पंचायत नहीं दे रही ध्यान
पचपदरा. यहां कई मोहल्लों में दूषित पानी का भराव होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। दूषित पानी का दंश झेल रहे लोग नारकीय जीवन यापन करने को मजबूर हैं, बावजूद इसके ग्राम पंचायत इन लोगों को राहत देने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।
घरों के आगे दूषित पानी के तालाब बन जाने से लोग घरों में कैद हो गए है। दूषित पानी में मच्छर समेत अन्य जीवाणुओं के पनपने से लोगों को बीमारियों का भय सता रहा है।
Source: Barmer News