बाड़मेर. गुड़ामालानी यहां रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय परिसर में सामाजिक समरसता बैठक हुई।इसमें प्रान्त संघ चालक ललित कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करें जिससे देखकर सभी विकास पर विचार करें।
हमारे श्मशान घाट सभी जाति- बिरादरी के लिए खुले हों। विभिन्न जाति-बिरादरी के लोगों को एक ही आस्था या धार्मिक स्थल पर एकत्र होकर समाज में परिवर्तन का कार्य व विभिन्न कुरीतियों को मिटाने का प्रयास करना चाहिए। हमें मिलकर आत्म मंथन करने की आवश्यकता है।
इन कार्यों को करने की पहल हमें सबसे पहले स्वयं से तथा अपने परिवार से करनी चाहिए। समाज के युवाओं को नई दिशा मिले इसके लिए उन्होंने बुजुर्गों से युवाओं को नशों से दूर रखने की बात कहीं।
बैठक में खंड संघ चालक कानाराम, खंड कार्यवाह पदमाराम, रतनपुरा मठ के सुंदरगिरी महाराज का सानिध्य रहा। इससे पूर्व कायाज़्लय में संत रविदास जयंती मनाई गई एवं कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना के बाद संत शिरोमणि को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ये भी पढ़े…
प्रतिभाओं की कमी नहीं, तराशने की आवश्यकता
बाड़मेर. धोरीमन्ना अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की मुक्तिधाम मुकाम में हुई आम सभा की बैठक में गुड़ामालानी के पूर्व विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनको अवसर एवं तराशने की आवश्यकता है। समाज प्रतिभाओं के लिए कोचिंग सेंटर एवं उचित शिक्षण व्यवस्था कर जीवन में आगे बढऩे का मौका दे ताकि आने वाली पीढ़ी समाज और देश का नाम रोशन कर सके।
महासभा सदस्य मोहनलाल खिलेरी ने बताया कि बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा संस्कार के बिना अधूरी है। भौतिकवादी युग में संस्कार एवं कोचिंग संस्थान साथ-साथ संचालित करना आवश्यक है। संस्कार शिविर लगा आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं साथ ही युवा पीढ़ी को नशों से बचाने के लिए समाज को भी प्रयास करना पड़ेगा।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि लूणकरणसर में 40 हरिनों के शिकार प्रकरण को लेकर भी समाज में रोष है। सरकार वन्यजीवों एवं वन्य प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए समय पर उचित कदम उठाए ताकि शिकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीराराम भंवाल ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब देते हुए बताया कि सभा जयपुर में समाज की बहु मंजिल शिक्षण संस्थान एवं धर्मशाला निर्माण के लिए प्रयास करेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद धारणीया, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप मांजू, ,उपाध्यक्ष भगवानाराम मांजू , मोहनलाल खिलेरी सोनड़ी बाड़मेर, किसनाराम खिलेरी मध्यप्रदेश,सुभाष देहड़ू हिसार,
किसना राम कड़वासरा अहमदाबाद, पुरखा राम साहू रानीवाड़ा वरसिंगा राम, राम सिंह कस्बा पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री गुरु जंभेश्वर सेवा दल सहित अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सदस्यों ने अपने विचार रखे। संचालन महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद धारणीया ने किया।
Source: Barmer News