बालोतरा(बाड़मेर).आस्था के चलते लोगों ने मंदिर के दानपात्र में जो भेंट राशि चढ़ाई थी वो अज्ञात चोर चौकीदार से मारपीट कर ले गए। मामला बालोतरा क्षेत्र के जैन तीथज़् नाकोड़ा के एक मंदिर का है।
निकटवर्ती नाकोड़ा तीर्थ के निकट पहाड़ी की तलहटी में नाकोड़ा पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूर काला भैरव मंदिर में रविवार देर रात नकाबपोश बदमाश चौकीदार के साथ मारपीट कर दानपात्र तोड़ ले गए। मंदिर से कुछ दूरी पर दानपात्र से करीब 5-6 लाख रुपए निकालने के बाद भाग गए।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात बाद करीब पौने दे बजे काला भैरव मंदिर में दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रवेश कर चौकीदार मांगूसिंह के सिर में लाठी से वार किया। लहूलुहान चौकीदार वहां से चिल्लाते हुए दौड़ा तो दूसरे बदमाश ने लाठी से उसके हाथ पर वार कर दिया। बदमाश मंदिर में से दानपात्र तोड़ ले गए और करीब 100 फीट की दूरी पर ताले तोडऩे के बाद उसमें से नकदी निकाल दानपात्र को वहीं छोड़ कर पहाड़ी इलाके में गायब हो गए। चौकीदार ने घटनाक्रम की मुख्य मंदिर व पुलिस चौकी में जानकारी दी। दानपात्र में करीब 5-6 लाख रुपए बताए गए।
Source: Barmer News