बाड़मेर. गोस्वामी समाज सन्यांसी, गृहस्थ व नागा समाज बाड़मेर की ओर से सोमवार को नेतुपुरी हत्याकांड व मोहनपुरी भादरिया प्रकरण को लेकर जिला कलक्ट्रेट के सामने सोमवार को सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
धरना स्थल पर तारातरा महंत स्वामी प्रतापपुरी शास्त्री ने कहा कि नेतुपुरी व मोहनपुरी प्रकरण में शीघ्र न्याय नहीं मिला तो भगवाधारी समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा।
रतनपुरा महंत सुंदरगिरी महाराज, गंगागिरी मठ महंत खुशालगिरी, हमीरपुरा महंत नारायणपुरी, भीयाड़ महंत मगनपुरी ने संगठित होकर न्याय मिलने तक संघर्ष करने की बात कहीं।
इससे पहले समाज के लोगों ने रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक से दोनों प्रकरणों में कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
गोस्वामी समाज की ओर से दोनों प्रकरणों में न्याय मिलने तक गोस्वामी संगठन संघर्ष समिति का गठन किया। इस दौरान प्रकाशपुरी रोजड़ा, ललित पुरी पावटा,
डूंगरपुरी सिरोही, संतोष पुरी सुमेरपुर, संतोष भारती सोजत, शहर अध्यक्ष खेतगिरी, ग्रामीण अध्यक्ष तेजभारती, हिरगिरी, मोतीपुरी, बाबूगिरी सहित कई संत मौजूद रहे। संचालन लक्ष्मणपुरी नोखड़ा व नूतनपुरी गोस्वामी ने किया।
Source: Barmer News