Posted on

-बाड़मेर की रुमा बताएंगी कला की खूबियां
बाड़मेर.अमरीका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बाड़मेर की रुमा देवी की ओर से क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विवि के पब्ल्कि एंड हैल्थ डिपार्टमेंट परिसर में 13 फरवरी को होने वाली कार्यशाला में हार्वर्ड के स्टूडेंट्स राजस्थान व खासकर बाड़मेर की संस्कृति और कला से रूबरू होंगे। कार्यशाला में बाड़मेर की एप्लिक, एम्ब्रायडरी, अजरख प्रिंट आदि क्राफ्ट का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा।
कांफ्रेंस में देंगी लेक्चर
हार्वर्ड विवि में 15 व 16 फरवरी को आयोजित वार्षिक फ्लैगशिप इंडिया कांफ्रेंस में रूमा देवी लेक्चर देंगी। भारतीय महिलाओं के प्रभावशाली नेतृत्व पर आयोजित परिचर्चा में भाग लेंगी। हार्वर्ड, बोस्टन के बाद रुमा देवी वांशिंगटन डीसी एवं न्यूयार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी।
रूमा अमरीका के लिए रवाना
काफ्रेंस में भाग लेने के लिए रूमा मंगलवार को बाड़मेर से रवाना हुई। उनको क्राफ्ट डवलपमेंट सेंटर से परंपरागत तरीके से विदा किया गया। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि हार्वर्ड की कार्यशाला ग्रामीण कुटीर उद्योग को सशक्त बनाने में रूमादेवी के लिए मददगार साबित होगी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *