बाड़मेर. सिणधरी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बलात्कार व छेड़छाड़ के अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि सितंबर 2019 में दर्ज बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी भींयाराम पुत्र टीकमाराम निवासी मंडावला को गिरफ्तार किया।
उसके खिलाफ आरोप है कि रात्रि के समय अनाधिकृत रूप से घर में घुसकर पीडि़ता को डरा धमकाकर बलात्कार किया।
मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
छेड़छाड़ का आरोपी रिमांड पर
सिणधरी थाने में दर्ज छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल के मामले में आरोपी हितेशकुमार पुत्र रतनाराम निवासी सिणधरी को गिरफ्तार किया।
आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े…
10 कर्टन अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर. रागेश्वरी थाना पुलिस ने बुधवार को नोखड़ा गांव में एक दुकान पर दबिश देकर अवैध शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि नोखड़ा गांव में एक दुकान पर दबिश देकर पंजाब निर्मित अवैध शराब के 10 कर्टन बरामद कर आरोपी तिलोकाराम उर्फ रमेश पुत्र कानाराम निवासी नोखला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी से अवैध शराब के खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
Source: Barmer News