Posted on

बालोतरा. चोरों ने कस्बे में एक मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार कर ले गए। पुलिस उपाधीक्षक आवास के सामने और थाने से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी व गश्त के सारे दावों की पोल खोल दी।

चोरों ने मंगलवार रात में बंद मकान के ताले तोड़ करीब 10 तोला सोना, 250 तोला चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल आदि की चोरी की ।

पुलिस थाने से करीब 300 मीटर व पुलिस उपाधीक्षक के सरकारी आवास से महज 30 फीट दूर स्थित एक बंद मकान के चोरों ने मंगलवार रात में ताले तोड़ चोरी को अंजाम दिया।

परिवार के सदस्य रिश्तेदारों की शादी में बुड़ीवाड़ा गांव गए हुए थे। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देख सूचना दी।

गांधीपुरा निवासी डिंपल पुत्री कानसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि चोर मकान के ताले तोड़ करीब 10 तोला सोने के जेवरात, 250 तोला चांदी के जेवरात, 50 हजार रुपए नकद, कपड़ों से भरा बैग, 15 पैन ड्राइव ले गए। सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना कर मामला दर्ज किया।

लूट की वारदात पर सवा माह से पुलिस का पर्दा-

शहर के मुख्य बाजार नयापुरा इलाके में 4 जनवरी रात में एक मकान में बुजुर्ग महिला व एक युवती से मारपीट कर व मुंह पर नशीला पदार्थ का स्पे्र छिड़क जेवरात, नकदी लूटने के मामले में पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

लूट की घटना के मामले में आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे थे। इसके बावजूद भी वारदात को सवा माह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *