बाड़मेर. जिले में कन्या भ्रृण हत्या रोकथाम तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में उस क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ बेटियों की गौरव गाथा लिखी जाएगी।
इसके तहत पंचायत भवन में उस गांव की किसी भी कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बेटियों की उपलब्धियों को उनके नाम सहित अंकित किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इस नवाचार की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस वर्ष से बेटी गौरव गाथा योजना के तहत जिले की सभी 689 ग्राम पंचायतों में शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं की सूचना एकत्रित कर उसे पंचायत भवन के बोर्ड पर अंकित करवाने को कहा।
ताकि संबंधित क्षेत्र में बालिका शिक्षा तथा बेटी बचाओ अभियान के प्रति लोगों में प्रोत्साहन तथा स्वप्रेरणा की भावना जागृत हो।
प्रतिभावान छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार
जिला कलक्टर ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए सैकण्डरी में जिले की प्रथम तीन स्थान पर आने वाली छात्राओं तथा जिले की सीनियर सैकण्डरी के सभी सवर्गो में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली छात्राओं को पुरस्कार के रूप में 11 हजार,
51 सौ तथा 31 सौ रूपए के पुरस्कार देने को कहा। इसके लिए उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए।
Source: Barmer News