बाड़मेर. सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ते खनन माफिया के डम्पर आमजन की जान के लिए खतरा बन रहे हैं। राह चलते लोगों को रौंदने की घटनाएं आए दिन कहीं न कहीं हो रही है। बाड़मेर में पिछले सात माह में 4 हादसों में तेज रफ्तार डम्पर 7 लोगों की जान ले चुके हैं। वहीं 8 जने गंभीर घायल हुए।
अवैध खनन के काले कारोबार में शामिल डम्परों के मालिकों पर पुलिस और खनन विभाग भी हाथ डालने से कतराते हैं। इसके कारण खनन माफिया पनप रहा है।
हादसों के बावजूद डम्पर की रफ्तार पर जिम्मेदार अंकुश नहीं लग पा रहे हंै। गुड़ामालानी में बुधवार को डम्पर चालक ने तीन बच्चों को कुचल दिया था, इसमें भी हादसे का कारण तेज रफ्तार ही अब तक सामने आया है।
फल-फूल रहा अवैध खनन
पत्थर-बजरी खनन माफिया में रसूख वाले लोग शामिल हैं। इसके चलते पुलिस अधिकारी भी कार्रवाई करने में औपचारिकता ही निभाते है। इसके कारण अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे डम्परों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
बाड़मेर में यहां होता है अवैध खनन
बजरी का अवैध खनन सबसे अधिक लूणी नदी क्षेत्र में हो रहा है। इसके अलावा बालोतरा, सिणधरी, गुड़ामालानी, रागेश्वरी, पचपदरा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन चलता है। अवैध बजरी से भरे डम्पर शॉटकर्ट रास्तों पर बेलगाम दौड़ते हैं।
केस 1
गुड़ामालानी-धोरीमन्ना मार्ग पर बुधवार को स्कूली बच्चों को डाबल गांव के पास तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई और तीन बच्चेे गंभीर अवस्था में है। यह डम्पर बजरी भरने जा रहा था।
केस 2
शिव थाना क्षेत्र के जैसलमेर रोड पर 13 अगस्त 2019 की रात अनियंत्रित डंपर ने टै्रक्टर पर सवार लोगों को कुचला। हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई। दो गंभीर घायल 4 माह तक अस्पताल में भर्ती रहे।
केस 3
गिड़ा थाना क्षेत्र के मलवा गोयलन फांटे के पास 17 दिसंबर 2019 को पैदल चल रहे युवक को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
केस 4
बालोतरा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर गत 2 फरवरी को जल्दबाजी के चक्कर में डंपर ने ट्रेलर को टक्कर मारी। हादसे में तीन जने गंभीर घायल हो गए। तीनों का उपचार चल रहा है।
– लगातार कार्रवाई कर रहे हैं
तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों के खिलाफ प्रतिदिन चालान बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं। वाहनों की संख्या बढ़ रही है। अवैध खनन के लिए खनन विभाग हमारे साथ आए तो कार्रवाई के लिए तैयार है।
– देवाराम, पुलिस उप अधीक्षक, गुड़ामालानी वृत्त
Source: Barmer News