Posted on

बालोतरा. नगर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के शुरू किए अभियान के तहत बालोतरा थानाधिकारी निरंजनप्रतापसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात जनों को गिरफ्तार किया। टीम में शामिल

हैड कांनिस्टेबल इन्द्रसिंह, कांनिस्टेबल उदयसिंह, दुर्गाराम, अशोककुमार, मेघाराम, जोगाराम, राकेशकुमार ने नगर में विशेष निगरानी रखते हुए शनिवार को वाल्मीकि समाज मुक्तिधाम के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे जसराज निवासी ठकरानी का जाव, प्रकाश हाउसिंग बोर्ड बालोतरा, मीठालाल वार्ड 26 बालोतरा, भीमराज पंचायत समिति के सामने बालोतरा, मनीष वार्ड 30 बालोतरा, रतन गांधीपुरा बालोतरा, ओमप्रकाश छतरियों का मोर्चा बालोतरा को दस्तयाब कर उनके कब्जा से ताश के पत्ते, जुआ राशि 44 हजार रुपए बरामद किए। मुलजिमान के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जसराज आदतन जुआरी है, जो पूर्व में भी कई बार जुआ खेलते पकड़ा जा चुका है। वह पुलिस थाना बालोतरा का हिस्ट्रीशीटर भी है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *