बालोतरा (बाड़मेर). आय से अधिक संपत्ति को लेकर आयकर विभाग ने बुधवार को नगर के दो वस्त्र कारोबारियों के कारखानों, घरों पर कार्यवाही कर सर्वे किया। अचानक हुई इस कार्यवाही से नगर के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक सर्वे की कार्यवाही जारी थी।
आय से अधिक संपत्ति को लेकर बुधवार को संयुक्त आयकर आयुक्त पी. के. सिंघी के नेतृत्व में आयकर कार्यालय जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, सिरोही, जालोर की टीमों ने नगर के औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण स्थित दो वस्त्र कारोबारियों के कारखानों में दोपहर करीब 12 बजे सर्वे कार्यवाही की।
इसके समाचार पूरे औद्योगिक क्षेत्र व नगर में फैलने पर वस्त्र कारोबारियों व व्यापारियों में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। गुरुवार शाम तक इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़े…
अवैध बजरी पर लगाम के लिए बनाया विशेष जांच दल
बाड़मेर. जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम एवं न्यायालय के आदेशों की पालना में सभी संभावित कदम उठाए जाने के लिए पूर्व आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए पुलिस थाना स्तर पर खान, वन, राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के विशेष जांच दल गठित किए गए है।
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर से जारी आदेश के अनुसार विशेष जांच दल के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। संयुक्त जांच दल खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए कार्यवाही करेंगे।
जिला एवं प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय स्तर पर रजिस्टर का संधारण करते हुए शिकायतों एवं परिवादों को दर्ज कर उस पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर गंभीरता से लिया जाएगा। उच्च न्यायालय के निदेर्शों की पालना सुनिश्चित करने के लिए खनि अभियन्ता खान विभाग बाड़मेर नोडल अधिकारी होंगे।
Source: Barmer News