बाड़मेर. महाशिवरात्रि पर महादेव मंदिरों को पॉलीथिन से मुक्त करने की मुहिम में मंदिर ट्रस्ट व समितियां जुडऩे लगी है। राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत बुधवार को जसदेर धाम में पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में द्वादश ज्योर्तिलिंग के समक्ष संकल्प लेते कहा कि मंदिर परिसरों व दैनिक जीवन में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होने कहा कि शिवरात्रि के महापर्व पर आयोजित होने वाले मेले में भी श्रद्धालुओं को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक करेंगे।
दुकानदारों को किया प्रेरित
अभियान के तहत मंदिर कमेटी की ओर से धाम के बाहर संचालित दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को प्रेरित किया गया। उन्होंने दुकान के बाहर कचरापात्र रखने के साथ श्रद्धालुओं को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करने की बात कही।
इस मौके पर गुलाबसिंह, नरसिंहराम देवासी, केशरसिंह, मगाराम खत्री, पुजारी कमलेश दवे, मदनसिंह, संतोषपुरी, बाबूसिंह, विष्णु जांगिड़, गौतमसिंह, रामपुरी, तुषार खत्री, रवि वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।
आमजन से अपील
तारातरा महंत स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने शिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने व इस मुहिम में बढ़कर भाग लेने की बात कही।
Source: Barmer News