कल्याणपुर (बाड़मेर). राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर सरवड़ी सरहद में मंगलवार रात्रि में एक युवक ने पेड़ से फंदा लगा ईहलीला समाप्त कर दी।
थानाधिकारी माया पण्डित ने बताया कि सीकर जिला के लक्ष्मणगढ़ थानान्तर्गत सनवाली निवासी सुभाष चौधरी (25) पुत्र रिड़मल जाट बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में लैबटेक्निशियन लगा हुआ था।
सुभाष बाड़मेर से मोटरसाइकिल लेेकर रवाना हुआ और सरवड़ी सरहद में सड़क किनारे खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगा झूल गया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के परिजन को जानकारी दी।
मृतक के शव को कल्याणपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
मृतक के पिता रिड़मल जाट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि सुभाष का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
ये भी पढ़े…
विद्युत पोल हटाने की मांग
बाड़मेर. शहर के वार्ड संख्या 4 के पार्षद लक्ष्मण चौहान ने बुधवार को सहायक अभियंता शहर प्रथम को ज्ञापन सौंपकर मोहल्ले में मकान के पास लगे विद्युत पोल हटाने व भूमिगत केबल लगाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि अधिकांश पोल के तार मकान के छज्जों के निकट होने के कारण हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है।
Source: Barmer News