बालोतरा. सांचोर के समीप बुधवार देर रात पचपदरा मूल निवासी चार जनों की सड़क हादसे में मौत होने से कस्बे में शोक की लहर छा गई। उनका अंतिम संस्कार गांधीधाम में किया जाएगा।
बुधवार देर रात सेवाड़ा क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में पचपदरा के मूल निवासी भगवानचंद संकलेचा, कमल किशोर संकलेचा, यश व ज्ञानलतादेवी की मौके पर ही मौत हो गई।
ये सभी पिछले कई वर्षों से गांधीधाम में रहते हंै। पचपदरा में एक उठावणे में शामिल होने वाहन से आ रहे थे। हादसे में इनकी मौत हो गई। इससे कस्बे में शौक की लहर छा गई।
और इधर…
हादसे में एक की मौत
बालोतरा. क्षेत्र के दूदवा डेर में गुरुवार सुबह टे्रलर व ट्रक में भिड़ंत में एक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुबह दूदवा डेर गांव सरहद में सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा था।
पीछे से आया ट्रक भिड़ गया। इससे ट्रेलर चालक आसूराम (33) पुत्र चेनाराम जाट निवासी खड़ीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई।
दूदवा चौकी प्रभारी खंगाराराम गोदारा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।
रास्ते पर कीचड़, आवागमन में परेशानी
सिवाना. कस्बे के वार्ड संख्या एक के आम रास्ते पर गंदगी व कीचड़ पर ग्रामीणों व छात्रों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। छात्र दो किमी गोता लगाकर विद्यालय जाने को मजबूर है। मोहल्ले के समीप स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल है।
इस भूमि के आबादी में परिवर्तन नहीं होने पर वार्ड विकास से अछूता है। कन्हैयालाल सुथार, ओम मेघवाल, चेनाराम ने ग्राम पंचायत से मार्ग निर्माण करवाने की मांग की।
Source: Barmer News