बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के दरबार में पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। उन्होंने शपथ ली कि वे स्वयं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे और इस मुहिम से जुडऩे के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
जसदेर धाम में सैकड़ों ने ली शपथ
शहर के शिव शक्ति जसदेर धाम में अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में भगवान शिव के पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर कमेटी के गुलाब सिंह धांधु ने संकल्प दिलाया। इस मौके पर गिरधारी पुरी, संतोषपुरी, रामपुरी, सांवलपुरी, भगाराम माली, भाखरसिंह महेचा, केशरसिंह, जेठूसिंह, पंडित कमलेश दवे, विष्णु जांगिड़, पूराराम पंवार, मगाराम खत्री, उगमसिंह महेचा, दुर्गाराम, मनोज, बाबूलाल, तेजपाल प्रजापत, लालचंद, रणवीरसिंह महेचा, फूसाराम, रमेश कुमार, गौतमसिंह, जगदीश, गोंसाईराम आदि मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में लगाए बैनर
पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर के बाहर बैनर लगाकर कर श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। मंदिर परिसर में कचरा नहीं बिखरे, इसके लिए जगह-जगह कचरा पात्र रखे गए।
आगे भी जारी रहेगी मुहिम
मंदिर कमेटी ने आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाले मेले व अन्य दिनों में पॉलीथिन प्रतिबंध की मुहिम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे मंदिर में स्वच्छता बनी रहे।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सफेद आकड़ा
अभियान के तहत महाबार रोड स्थित सफेद आकड़ा में सिद्धेश्वर महादेव विकास समिति की ओर से स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरनारायण रामावत के सानिध्य में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंदिर के मुख्य द्वार पर शपथ ली। साथ ही मंदिर परिसर को नियमित रूप से पॉलीथिन मुक्त रखने को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर मूलाराम माली, बंशीधर जैन, प्रकाशचंद बोहरा, भगवानदास मालू, सम्पतसिंह भंवरिया, मदनलाल जैन, मांगीलाल जैन, भैराराम सुथार, धनराज सोनी, श्यामलाल सोनी, टीकम, गोपालसिंह भंवरिया, जगदीश खत्री, पंडित ओमप्रकाश जोशी, आनंद राठी, नंद कुमार, पुरूषोत्तमदास, भगाराम माली, कमलसिंह, पवन कुमार, हरलाल, गणेश बोस, कमला, आशा राठी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
शिक्षकों ने कहा, नहीं करेंगे पॉलीथिन का प्रयोग
पत्रिका अभियान के तहत शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट में स्वर्णिम भारत अभियान के तहत संकल्प लिया। योग शिक्षक हनुमानराम डऊकिया ने कहा कि इस मुहिम को गली मोहल्ले से लेकर सरहद तक फैलाएंगे। गव्यसिद्ध डॉ. खेमाराम आर्य ने कहा कि महापर्व पर लिए गए संकल्प से आमजन की मानसिकता में बदलाव जरूर आएगा।
इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगीलाल चौधरी, सवाईसिंह इन्दा, वीरेंद्र, घमंडाराम, कमलसिंह चूली, प्रकाशसिंह, लखदान आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News