बाड़मेर. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फागलिया में संविदा कार्मिक की ओर से प्रसव के बदले रुपए वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में परिजन से संविदाकर्मी पैसे मांगते हुए नजर आ रहा है। हालांकि इसमें पीडि़त पक्ष सामने नहीं आया है।
वहीं चिकित्सा विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद बीसीएमओ को जांच के निर्देश देते हुए संविदाकर्मी को अस्पताल से हटा दिया है।
वीडियो में संविदाकर्मी डिलीवरी के बाद दवाइयां आदि देते समय रुपए लेते नजर आता है। पीडि़त की ओर से डिमांड से पांच सौ रुपए कम देने पर संविदाकर्मी पैसे रख देता है।
इसके बाद पीडि़़त की ओर से 500 रुपए और देने पर कार्मिक उसे निशुल्क दवाइयों के साथ अन्य ब्रांडेड दवाइयां देते हुए नजर आ रहा है।
कार्मिक को हटाया है
वीडियो में घटना को विश्वास योग्य माना गया है। बीसीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्मिक का अनबुंध समाप्त किया जाएगा।
डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News