बाड़मेर. शिव क्षेत्र के राउप्रावि देवका में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह में सरकारी स्कूल में ज्यादा प्रवेश करवाने की अपील करने पर अक्रोशित निजी स्कूल निदेशक ने मंच संचालन कर रहे सरकारी स्कूल अध्यापक के साथ मारपीट कर दी। शिक्षक की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा व मारपीट करने का मामला शिव थाने में दर्ज हुआ।
पुलिस के अनुसार राउप्रावि देवका के अध्यापक वासुदेव ने बताया कि गुरुवार को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पूर्व विद्यार्थी मिलन कायक्रम था।
जिसका संचालन विद्यालय के अध्यापक वासुदेव कर रहे थे, अध्यापक ने अभिभावको से मंच से अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय भेजने का अनुरोध किया तब देवका स्थित निजी विद्यालय निदेशक नारायणपुरी पुत्र भंवरपुरी जो वहां कायक्रम में मौजूद था, उसने अध्यापक को अपनी बात कहने से रोकते हुए मारपीट की।
अध्यापक के हाथ से विद्यालय अभिलेख छीनकर फाड़कर फेंक दिया। मामला बढऩे पर प्रधानाध्यापक तगाराम चौधरी, हरीसिंह, सदीप कुमार ने बीच बचाव कर अध्यापक को छुड़वाया।
Source: Barmer News