बाड़मेर. दिल्ली में आम आदमी पार्टी आम लोगों को विधायक बनाकर जैसे चर्चा में आई वैसा ही बदलाव अब राजनीति में बाड़मेर में भी नजर आ रहा है। बीते दिनों हुए नगरपरिषद के चुनाव में यहां अखबार बेचने वाले हॉकर, सब्जी बेचने वाले औैर खोमचे वाले को लोगों ने पार्षद चुना है।
नवंबर 2019 में चुने गए इन पार्षद अभी भी अपना पुराना काम कर रहे है। अपनी मेहनत-मजदूरी के काम के बाद ये वार्ड में पहुंचते और लोगों की समस्याओं के समाधान को प्रयास करते है। वार्डवासियों को उम्मीद है कि ये आम आदमी ही उनका काम करवाएंगे।
कैलाश आचार्य पार्षद वार्ड 7
सब्जी ठेला
वार्ड संख्या 7 के पार्षद कैलाश आचार्य का स्टेशन रोड पर सब्जी का ठेला है। सुबह जल्दी उठकर मंडी जाकर सब्जी लाने के बाद दिनभर सब्जी बेचते हैं।
इस दौरान बीच में समय निकाल कर मोहल्ले की लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। कैलाश कहते है कि लोगों के भरोसे पर खरा उतरूंगा लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के लिए मेहनत का काम भी नहीं छोडूंगा।
लक्ष्मण चौहान जीनगर, वार्ड संख्या 4
हॉकर
लक्ष्मण जीनगर अखबार के हॉकर (वितरक ) हंै। वे जनसमस्याओं को लगातार उठाते रहे। पिछले चुनावों में इनकी पत्नी को पार्षद चुना गया था तो इस बार लक्ष्मण को चुना गया है। लक्ष्मण कहते हंै कि समाचार पत्र बेचने का कार्य उनके परिवार के गुजारे के लिए है और राजनीति जनसेवा के लिए चुनी है। वे दोपहर बाद अखबार के काम से निवृत्त हो जाते है। इसके बाद जनता के लिए काम करते है।
मगराज खत्री पार्षद वार्ड संख्या 30
पानी-पूरी का ठेला
वार्ड संख्या 30 के पार्षद मगराज खत्री पानी पूरी का ठेला लगाते हैं। इसके अलावा वे बच्चों के लिए कुरकुरे-नमकीन बेचते हैं।
वे कहते है कि वार्ड के लोगों से लगातार संपर्क में रहा। इस बार लोगों ने कहा कि चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। और मुझे जिताया। अब मैं अपना काम करने के बाद सारा समय वार्ड को दे रहा हूं।
खेतपुरी पार्षद वार्ड संख्या 2
इलेक्ट्रिशियन
वार्ड संख्या 2 के पार्षद खेतपुरी कूलर, फ्रीज, एसी सहित अन्य इलेक्टिॉनिक आइटम को रिपयेरिंग का काम करते है। वे पाक विस्थापित पिता के पुत्र हैं। इस बार मोहल्ले के लोगों ने खेतपुरी को अवसर दिया। खेतपुरी अभी भी अपनी मेहनत का कार्य कर रहे हैं।
Source: Barmer News