बाड़मेर. चौहटन स्थानीय पुलिस की ओर से बुधवार को 10 ग्राम स्मैक व एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के मामले में स्मैक सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी गोविन्द कुमार को स्मैक बेचते हुए दस्तयाब कर उसके कब्जे से स्मैक व एमडी जब्त की गई थी। उसने पूछताछ में ये मादक पदार्थ विष्णु उर्फ विशनलाल पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी अजोणियों की ढाणी धोरीमन्ना से खरीदना बताया था। बीजराड़ थानाधिकारी कैलाश दान ने गुरुवार को मुलजिम विष्णु उर्फ विशनलाल को दस्तयाब कर लिया।
मारपीट व मोबाइल छीनने का आरोपी गिरफ्तार
चौहटन. एक युवक के साथ मारपीट कर उससे मोबाइल छीनकर ले जाने के आरोपी को बीजराड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि बुधवार को भाखरा पुत्र इस्लाम ने शिकायत दर्ज करवाई कि पप्पूराम मेघवाल ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा मोबाइल छीनकर ले गया। मामले में पप्पूराम को गिरफ्तार किया है।
Source: Barmer News