बालोतरा. नगर के वार्ड42 में गुरुवार देर रात तीन घरों में लाखों के जेवरात व नकदी चोरी से लोगों में सनसनी फैल गई। गणेशराम ने पुलिस को रिर्पोट पेश कर बताया कि वार्ड 42 में उसकी बहिनराजूदेवी पत्नी देवाराम रहती है।
रात नौ बजे घर पर ताला लगा उसके घर सोने आई। सुबह घर लौटी तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जांच की तो 6.50 तोला के सोने के गहने, 117 तोला चांदी के गहने व नकदी गायब थी।
इसी वार्डके निवासी चूनाराम ने बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान से 3 तोला सोना, 20 तोला चांदी के गहने व 10 हजार नकद चुराकर ले गए।
सवाईराम ने बताया कि चोर उसके घर से तीन तोला सोना व 10 तोला चांदी के गहने, 22 हजार रुपए नकद चुराकर ले गए। जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। इस संबंध में मामले दर्ज होने हैं।
ये भी पढ़े…
20 साल पुरानी टंकी गिराई
बाड़मेर. शहरी जल योजना के तहत पुलिस लाइन में बनी पानी की टंकी को शुक्रवार को ध्वस्त किया गया। टंकी घनी आबादी इलाके में होने के कारण विस्फोटक लगाकर उड़ाने से पहले खासे इंतजाम किए गए।
इस दौरान अग्निशमन दस्ता व पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। नगर खण्ड अधिशासी अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया कि इससे जुड़े मोहल्लों की आपूर्ति अन्य टंकी से की जाएगी।
Source: Barmer News