Posted on

बाड़मेर. थार में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव के मामले सामने आने लगे हैं। जोधपुर में एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में बाड़मेर की दो वृद्धाओं के स्वाब के नमूनों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

इससे तीन दिन पहले भी रामसर क्षेत्र की एक महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। मौसम में आए बदलाव के साथ ही एच1एन1 वायरस सक्रिय हो गया है।

बाड़मेर में पिछले सीजन में भी स्वाइन फ्लू का भारी प्रकोप रहा था। यहां संभाग में जोधपुर के बाद सबसे अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए थे। वहीं 16 जनों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हुई थी।

दोनों महिलाएं को अस्पताल में भर्ती करवाया था

स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दोनों महिलाएं बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रही थी इसमें 72 साल की महिला देरासर तथा एक अन्य 67 साल की वृद्धा बाड़मेर शहर के शिव मुंडी क्षेत्र की है। दोनों को नमूने भेजने के साथ ही अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था।

फिर नमूने जा रहे जोधपुर

पिछले सीजन में मरीजों की संख्या बढऩे के कारण चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर आनन-फानन में स्वाइन फ्लू के नमूनों की जांच के लिए राजकीय अस्पताल में मशीन लगाई गई थी।

लेकिन उसे हटा देने के कारण फिर से नमूनों को जांच के लिए जोधपुर भेजा जा रहा है। जिसके कारण रिपोर्ट आने में भी देरी लग रही है। पूर्व में यहां जांच होने पर उसी दिन रिपोर्ट मिल जाने से मरीजों का उपचार जल्द शुरू हो जाता था।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *